देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार चार नवंबर सुबह हुई बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शोक-संवेदनाएं व्यक्त की हैं. साथ ही केंद्र सरकार ने मृतकों को परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख और घायलों के 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
बता दें कि चार नवंबर को सुबह 9 बजे के करीब पौड़ी से रामनगर जा रही जेएमओयू की बस अल्मोड़ा जिले में खाई में गिर गई. इस हादसे में 36 लोगों के मरने की जानकारी है. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. राज्य सरकार की तरफ से भी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की गई हैं.