गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस के दो मोबाइल चोरी, शादी में शामिल होने आई थीं देहरादून

आम लोगों के शादी, बाजार, पार्क आदि में मोबाइल चोरी होना सामान्य बात है। लेकिन कभी-कभी वीआईपी लोग भी इसका शिकार बन जाते हैं। लेटेस्ट मामला गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस का है, जिनके देहरादून में दो मोबाइल फोन चोरी हो गए। चोरी की वारदात मसूरी रोड स्थित एक विवाह समारोह के दौरान हुई। रजिस्ट्रार जनरल ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद राजपुर थाना पुलिस ने केस मामले की जांच शुरू कर दी है।

गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल बीते 26 जनवरी को एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए फूटहिल गार्डन, न्यू मसूरी रोड, मालसी, देहरादून आई थीं। शाम 4.45 बजे से 5.15 बजे के बीच विवाह स्थल पर उनके दो आईफोन चोरी हुए। इनमें एक फोन चीफ जस्टिस के नाम पर और दूसरा रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय के जरिए खरीदा गया।

राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि गुजरात हाईकोर्ट अहमदाबाद के रजिस्ट्रार जनरल मूलचंद त्यागी ने तहरीर दी। जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, चोरी का मुख्य न्यायाधीश को पता लगने के वक्त ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान जांच पड़ताल में चोरी पता नहीं लग पाया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सर्विलांस के जरिए पुलिस मोबाइल चोरी करने के वाले की तलाश कर रही है।

हाल ही में चीफ जस्टिस तब सुर्खियों में आई थीं जब हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी एक वकील से तीखी नोंकझोक हो गई थी। वकील बृजेश त्रिवेदी ने कोर्ट में उनके व्यवहार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, ‘यह बार-बार उल्टा हो रहा है। अदालत के सभी वरिष्ठ वकील इसे सहन करने के लिए बहुत दयालु हैं।’ जब मामला और बढ़ा तो त्रिवेदी ने उनपर बहुत बोलने वाली जज का आरोप लगाया था। जिसके बाद चीफ जस्टिस ने कोर्ट छोड़ने का फैसला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *