देहरादून में बैलेट बॉक्स लूटने की कोशिश! निर्दलीय प्रत्याशी पर लगा आरोप, जमकर हुआ बवाल

देहरादून के पॉश इलाके इंद्रानगर वार्ड 41 में मतपत्र लूटने के प्रयास का मामला सामने आया है। शोर मचाने पर मतदान केंद्र के बाहर जमकर हंगामा हुआ। किसी तरह मतपेटी को बचा लिया गया है। इस मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट, कांग्रेस प्रत्याशी पायल अरोड़ा बहल और निर्दलीय प्रत्याशी रीमा की ओर से वसंत विहार थाने में तहरीर दी गई है।वसंत विहार थाना पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की ओर से इस मामले में मतपत्र पेटी लूटने संबंधी वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया है, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी आशा भाटी व उनकी बेटी मतपेटी ले जाते दिख रहे हैं, हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

सामुदायिक भवन में हो रही थी वोट‍िंग

उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर अन्य वार्डों की तरह वार्ड नंबर 41 के इंदिरा नगर स्थित शास्त्री नगर खाला के सामुदायिक भवन में वोट‍िंग चल रही थी। मतदान प्रक्रिया दिनभर सामान्य चलती रही। भाजपा-कांग्रेस सहित तमाम दलों के प्रत्याशी वहां मौजूद रहे। शाम पांच बजे के बाद भी मतदान केंद्र के भीतर मतदाताओं की भीड़ थी। देर रात तक मतदान चलता रहा।

रात 10 बजे संपन्‍न हुआ मतदान

रात करीब 10 बजे जब मतदान संपन्न हुआ तभी भाजपा-कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्र में जुट गए। पोलिंग पार्टियों ने मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटियां स्ट्रांग रूम भेजने के लिए तैयारी की और वाहनों में मतपेटियां ले जाने लगे। इसी दौरान कुछ प्रत्याशियों के समर्थक वहां पहुंच गए।

समर्थकों ने पोलिंग पार्टियों को घेरा

समर्थकों ने पोलिंग पार्टियों को घेर लिया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यहां कुछ राजनीतिक दलों के समर्थकाें में कहासुनी हो गई और बात धक्का मुक्की तक पहुंच गई। इस बीच कुछ लोगों ने मतपेटी लूटने का प्रयास किया, जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *