खटीमा में धारा 163 लागू, युवक की मौत से बवाल, दुकान में लगाई आग

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में शुक्रवार देर रात को हुई युवक की मौत के बाद शहर में बवाल हो गया. हिंदू संगठनों ने खटीमा शहर में विरोध प्रदर्शन किया और एक दुकान में आग भी लगाई. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने कई और गाड़ियों में तोड़-फोड़ व दुकानों को जलाने का भी प्रयास किया था. लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण प्रदर्शनकारी ऐसा नहीं कर पाए है. भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठी-चार्च भी करना पड़ा. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में धारा 163 लगा दी है.

खटीमा शहर में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. धारा 163 लागू होने के बाद शहर में चार से ज्यादा लोगों को एक साथ खड़े होने की अनुमति नहीं है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. शहर में पीएसी के जवान भी तैनात कर दिए गए है. वहीं दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

पूरा मामला जानिए: जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब दस बजे खटीमा रोडवेज स्टेशन में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में बहस हो गई थी. कुछ ही देर में ये बहस मारपीट में बदल गई थी. इस दौरान गुटों के बीच चाकूबाजी भी हुई, जिससे 24 वर्षीय तुषार शर्मा पुत्र मनोज शर्मा, 23 वर्षीय सलमान पुत्र शब्बू निवासी पकड़िया और 21 वर्षीय अभय पुत्र कन्हैया लाल गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर मौजूद लोग तुरंत घायलों को उपजिला चिकित्सालय खटीमा लेकर गए, जहां उपचार के दौरान 24 साल के 24 वर्षीय तुषार शर्मा ने दम तोड़ दिया. वहीं अन्य दो घायलों सलमान और अभय डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था. सलमान की हालत भी गंभीर बनी हुई है. तुषार शर्मा की मौत के बाद आज 13 दिसंबर शनिवार सुबह को खटीमा शहर में हंगामा हो गया.

इस घटना के आक्रोशित लोगों न सिर्फ दुकानों में तोड़फोड़ की है, बल्कि बाजार बंद कराकर जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि ने पुलिस ने जुलूस निकाल रहे आक्रोशित युवकों पर हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें तीतर बितर किया.

पुलिस-प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि शहर में अराजकता का माहौल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीएनएस की धारा 163 को नगर में लागू कर दिया गया है. फिलहाल एसडीएम के अनुसार स्थित नियंत्रण में है. अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

खटीमा के मुख्य चौक और रोडवेज बसे अड्डे समेत मुख्य स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आसपास के थानों को फोर्स भी एतिहात के तौर पर खटीमा बुला ली गई है. खुद एसडीएम तुषार सैनी और पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने मोर्चा संभालते हुए शहर में फ्लैग मार्च किया.

खटीमा एसडीएम तुषार सैनी ने सभी से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखे. पुलिस-प्रशासन अपना कार्य कर रहा है. खटीमा में धारा 163 लगा दी गई है. आमजन किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दे.

पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने बताया कि बीती रात दो गुटों में हुई लड़ाई और चाकूबाजी में एक युवक की मौत हुई है. दो अन्य घायल हुए है. पुलिस ने तत्परता के साथ तभी इस मामले में कार्रवाई की थी. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *